Monday, October 25, 2010

स्वर्णिम मातृभाषा महोत्सव 2010 के अंतर्गत गुजरात साहित्य अकादमी का कवि सम्मलेन



स्वर्णिम मातृभाषा महोत्सव : 2010 के अंतर्गत गुजरात साहित्य अकादमी के द्वारा सुरेंद्रनगर में कवि सम्मलेन का आयोजन 23 अक्टूबर 2010 किया गया था| स्वर्णिम मातृभाषा महोत्सव में गुजरात के सभी जिलो में स्थानीय कवि सम्मेलनों का आयोजन करके गुजराती भाषा की व्यापकता और सज्जता बढाने हेतु किया जाता है| इस कवि सम्मलेन में सुरेंद्रनगर जिले के 11- कविओं में सर्वश्री रमेश आचार्य, रमणीकलाल मारू, सोलिड मेहता, राज लखतरवी, गिरीश भट्ट, जशवंत मेहता, बी.के.राठोड, जातूष जोशी, दर्शक आचार्य, हसमुख गोवाणी और कवि सम्मलेन का संचालन कर रहे कविश्री एस. एस. राही उपस्थित थे|

कार्यक्रम के आरम्भ में गुजरात साहित्य अकादमी के महामात्र (डायरेक्टर) श्री हर्षद त्रिवेदी ने स्वागत प्रवचन किया और गुजराती भाषा का महिमा बढ़ाने का अनुरोध किया|