Thursday, January 22, 2009

कु. ईशिता मधुसुदन शर्मा पुरस्कृत


रविवार १८ जनवरी, २००९ को महाराष्ट्र राष्ट्र भाषा सभा, पुणे एवं गुजरात हिन्दी प्रचार समिति, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में ४७वीं अन्तर राज्यीय "महाराष्ट्र-गुजरात संयुक्त हिन्दी वक्तृत्व स्पर्धा" का आयोजन गुजरात के डाकोर स्थित उत्तर बुनियादी विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर एस. बी. ओ. ए. पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के आठवीं की छात्रा कु. ईशिता मधुसुदन शर्मा को दूसरे विभाग (कक्षा ८वीं व ९वीं) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रमुख अतिथि श्री राजेन्द्र भाई सिमानी (कुल सचिव गुजरात विद्यापीठ ), विनोद भाई सुखाडिया (सामाजिक कार्यकर्ता ), डॉ. चम्पक लाल मोदी (निवृत्त प्राध्यापक, बी.एड. कालेज), लल्लू भाई पटेल (संयोजक ,गुजरात हिन्दी प्रचार समिति ) की उपस्थिति में पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न,चांदी का सिक्का व नगद प्रदान किए गए। विद्यालय की मुख्याध्यापिकाएं श्रीमती सुरेखा माने, श्रीमती अर्चना फडके, मार्ग दर्शक शिक्षिका श्रीमती सुनीता प्रेम यादव तथा अन्य शिक्षिका गण सुयश की कामना करते हुए ईशिता मधुसूदन शर्मा की सफलता पर बधाई दी।