Wednesday, January 21, 2009

सुनीता प्रेम यादव भाषा भूषण पुरस्कार से सम्मानित

रविवार १८ जनवरी, २००९ को राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार परिषद, सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र (अखिल भारातीय हिन्दी प्रचार सभा) की ओर से कैलाशवासी यशवंत राव चौहान सभा गृह, जिला परिषद, नांदेड़ में 'राज्यस्तरीय हिन्दी प्रचार सम्मलेन -२००९" का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एस.बी.ओ.ए. पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद की हिन्दी शिक्षिका तथा हिन्द-युग्म के बाल-उद्यान की गतिविधि प्रमुख सुनीता प्रेम यादव को कैलाशवासी द्रोपदी नारायण तारी की स्मृति में 'राज्यस्तरीय भाषा भूषण पुरस्कार' (२००८ के लिए) से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष श्री प्रोफेसर जोगेंद्र सिंह विसेन ( हिन्दी विभाग, नाथोत्तर दयानंद कला महाविद्यालय), उद्घाटक श्री वसंत राव बलवंत राव चौहान (पु.आमदार ), मुख्य अतिथि श्री कैलाश जाधव (अध्यक्ष केन्द्रीय प्रचार समिति ), संभाजी काम्बले (मुंबई हिन्दी विद्यापीठ,संपर्क प्रमुख ) की उपस्थिति में यह समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय की ओर से मुख्याध्यापिका श्रीमती सुरेखा माने, अर्चना फडके व अन्य शुभेच्छुगण उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए बधाई दी।

हमारी भी बधाइयाँ।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

5 पाठकों का कहना है :

Nikhil का कहना है कि -

बहुत-बहुत बधाई...
निखिल

रंजू भाटिया का कहना है कि -

बहुत बहुत बधाई सुनीता जी

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

आप इसी तरह से आगे बढ़ती रहें। बहुत-बहुत बधाई।

bihari khichady का कहना है कि -

is samman ke liye badhai.

birendra yadav patna
09304170154

kumarbypatna@gmail.com

निर्झर'नीर का कहना है कि -

khuda kare tumeh is qadar roshan jug m
ki tere naam se aage kisi ka naam na ho ...

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)