नई दिल्ली। 1 जुलाई 2009 को भारतीय स्टेट बैंक के पुराना सचिवालय स्थिति शाखा में स्थापना दिवस बडी शालीनता के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य शाखा प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह को बैंक के कार्मिकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और शपथ ग्रहण कर पारदर्शी बैंकिंग में अपनी अकीदत प्रकट की। मुख्य शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने आते ही बैंक का काया-कल्प कर दिया जिसकी झलक वहां की साफ-सफाई और स्वच्छ बैंकिंग में देखी जा सकती है। एक ऐसा भी दौर था जब वहां सफाई नाममात्र की थी किंतु कुशल प्रशासक वह होता है जो सर्वप्रथम अपने आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखता है। जिसकी मिसाल श्री सिंह साहब स्वंय हैं. आज न केवल बैंक कर्मी बल्कि ग्राहक भी इस शाखा में बैंकिंग कर गौरवान्वित महसूस करता है. विश्वास नहीं तो आप भी यहां अपना खाता खोलकर लाभांवित हो सकते हैं। तो देरी किस बात की। स्थापना दिवस की झलकियों से आप भी रूबरू हो ले। ये चित्र क्या कहते हैं-
हिन्दी कला, साहित्य, भाषाकर्म से जुड़ी हर गतिविधि की सूचना, आने वाले कार्यक्रम की सूचना, निमंत्रण, आमंत्रण, रिपोर्ट इत्यादि hindyugm@gmail.com पर ईमेल करें। इस प्रकार आप हिन्दी प्रेमियों से सीधे जुड़ पायेंगे।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
S.B.I ko badhayi.Mehanat lagan aur pardarshita hi is ki mishal hai.
SBI को उसकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद..साथ ही हिन्दयुग्म को ऐसी खबरें हम लोगो तक पहुंचाने के लिए मुबारकबाद.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)