Saturday, August 15, 2009

जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुधौली में हुआ कविता-पाठ



विगत दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के अंतर्गत रुधौली तहसील मुख्यालय के डाक-बंगले में स्थानीय कवियों की कविता गोष्ठी का आयोजन कवि बनवारी लाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, कें हिं.प्र.सं. के वरिष्ठ सहायक निदेशक शमशेर अहमद खान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कविता संगोष्ठी में अपनी कविता द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करने वाले यशस्वी कवियों में बनवारी लाल त्रिपाठी सारंग, सादां, बलिराज भट्ट, कृष्ण भाल पांडेय, आनंद बहादुर सिंह आदि प्रमुख थे। श्रोता जहां सादां की गजल---अक्सरे नव यह चमन हमको सजाना होगा, नगमे, प्यार, वफा फिर से सुनाना होगा, गम नहीं है जो हमें जान से जाना होगा, हमें हर हाल में कश्मीर को बचाना होगा…..कौमी एकता पर आधारित इस ग़ज़ल को सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए। वहीं कवि सारंग की कविता जो हास्यपरक थी, सुनकर श्रोतागण हँस-हँस कर लोट-पोट हो गए। उनकी स्वरचित कविता बिन बरसात सरयू में बाढ़—कलवारी आए बनवारी-श्रोताओं द्वारा काफी सराही गई। इसके अलावा बलिराज भट्ट की आजादी की कविता भी श्रोतागण में काफी सराही गई।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 पाठकों का कहना है :

Shamikh Faraz का कहना है कि -

कौमी एकता पर इस तरह से गोष्ठियां होती रहना चाहिए. कश्मीर पर मुझे भी कुछ याद आया.

कश्मीर हमरा है
कश्मीर हमारा है.
हिंद के माथे का धुर्वा सितारा है.

Anonymous का कहना है कि -

Asihi KAviyo ki sangoshtiyo se logo mein Ekta badti hai..!
Bohot Khoob...

Manju Gupta का कहना है कि -

हास्य ,कौमी एकता की की संदेश भरी कविताओ , नई जानकारी के लिए बधाई .

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)