Monday, March 29, 2010

प्रोड्यूसर व कलाकार- दो नावों पर सवार अमिता पाठक

फिल्म ‘अथिति तुम कब जाओगे’ की सफलता के बाद प्रोड्यूसर व एक्ट्रेस अमिता पाठक की अगली फिल्म की तैयारी हो गई है। इस फिल्म के निर्देशक है प्रियदर्शन जहां अमिता, अजय देवगन, बिपाशा बसु व अक्षय खन्ना के साथ दिखाई देंगी। अमिता का कहना है,‘‘अब मेरा अच्छा समय शुरू हो गया है व इसका फायदा वह जल्द से जल्द उठा लेना चाहती है। फिल्म का नाम हालांकि नहीं रखा गया है पर यह जल्द ही शुरू हो जाएगी।’’

कुमार मंगत जी की सुपुत्री अमिता ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्माण के क्षेत्र में भी ‘अथिति तुम कब जाओगे’ से शुरू किया जो आज भी जारी है और जल्द ही अगली फिल्म भी फ्लोर पर जा रही है। पहली बार निर्माता के रूप में काम करने का उनका क्या अनुभव रहा? इस बारे में वह बताती है, ‘‘मेरे सामने बहुत सी कठिनाइयां थी। नया समझ कर हर कोई दबाव बनाये रखना चाहता था। पर मेरे पिता कुमार मंगत व अजय ने मुझे हमेशा सहायता की व हौसला बढाए रखा।

एक निर्माता व एक एक्ट्रेस के रूप में उनका पहला प्यार क्या होगा? के उत्तर में वह स्पष्ट करती है, ‘‘फिल्म‘ हाले दिल ’ के बाद जब मैं निर्माण के क्षेत्र में उतरी तो लोगों को यह लगा कि शायद मैं अब एक्टिंग के क्षेत्र में रूचि नहीं लूँगी पर मैं आपको बता दूं कि मेरा पहला प्यार एक्टिंग ही है। ’’

यदि अमिता का पहला प्यार एक्टिंग है तो क्या उसने इस प्यार को सफल बनाने के लिए बचपन से ही तैयारी की थी? इस बारे में वह बताती है, ‘‘बचपन से ही में एक्ट्रेस बनना चाहती थी और मैं माधुरी दीक्षित की बहुत बडी फैन थी। वही मेरी प्रेरणा रही व मैं उनकी तरह ही एक महान एक्ट्रेस बनना चाहती हूं। इसके लिए मैंने बाकायदा किशोर नमित कपूर से एक्टिंग सीखी व बाद में शमल डॉवर जी के यहां से नृत्य की शिक्षा ली।’’

यही नहीं अमिता ने निर्देशक के रूप में भी हाथ आजमाया है तो क्या वह निर्देशक भी बनना चाहती है? इस बारे में वह इस प्रकार खुलासा करती है, ’’पिताजी का कहना था कि निर्माता के रूप में आने से पहले मुझे निर्माण की बारीकिया समझ लेना चाहीए, सो मैंने फिल्म ‘औंकारा’ में निर्देशक विशाल भारद्वाज जी के साथ सहायक के रूप में काम कर लिया था।’’

प्रस्तुतिः अशोक भाटिया मुंबई से