Monday, April 18, 2011

आप भी बनिए हिन्दी की श्रेष्ठ 111 महिला लेखिकाओं में से एक

14 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाली समाचार पत्रिका 'द संडे इंडियन', हिन्दी ने हिन्दी की 111 श्रेष्ठ महिला लेखिकाओं का चयन करने का निश्चय किया है। इसके लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2011 है।

पूरा विवरण नीचे देखें।
(विवरण की मूल प्रति देखने के लिए नीचे के चित्र पर क्लिक करें।


अगर आप ऊपर पूरा विवरण ठीक ढंग से नहीं देख पा रहे हैं तो यहाँ से फाइल डाउनलोड कर लें।

प्रविष्टियाँ ईमेल द्वारा editoronkar@planmanmedia.com पर भेजी जा सकती हैं। और अधिक जानकारी के लिए 120-4170139 पर फोन करके (सुबह 11.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक- रविवार और वृहस्पतिवार बंद) भी ली जा सकती है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 पाठकों का कहना है :

Shanno Aggarwal का कहना है कि -
This comment has been removed by the author.
Shanno Aggarwal का कहना है कि -

बहुत अच्छी खबर है. इसमें भाग लेनी वाली सभी लेखिकाओं को मेरी शुभकामनायें.

Aruna Kapoor का कहना है कि -

यह बहुत ही अच्छी खबर है!....लेखिकाओं और आयोजकों के लिए ढेरो शुभकामनाएं!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)