Thursday, June 30, 2011

लाल बिहारी लाल जनता की खोज द्वारा सम्मानित


नई दिल्लीः एन.सी.आर,नोयडा से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका जनता की खोज द्वारा अपने चौथे बर्षगांठ के अवसर पर एशियन फिल्म एण्ड टेलिविजन संस्थान(मारवाह स्टूडियो), नोयडा के सभागार(हॉल) में आयोजित समारोह के दौरान दिल्ली के युवा लेखक, पर्यावरणप्रेमी दिल्लीरत्न लाल बिहारी लाल को मुख्य अतिथि सलाम इण्डिया न्यूज के चेयरमैन मों यूनुस अंसारी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राज कुमार अग्रवाल द्वारा मेमोंटो द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सागर फिल्मस् के श्री सुभाष सागर, पत्रकार सुश्री तरुणा गौड सहित मीडिया एवं साहित्य से जुड़ी दर्जनों हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोयडा बिक्रीकर के उपायुक्त श्री पंकज कुमार सिंह तथा संचालन पत्रकार श्री जी.डी. शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में नोयडा एवं दिल्ली के सैकडो मिडियाकर्मी एवं साहित्यकर्मी मौजूद थे।
श्री लाल बिहारी लाल कोलकता से त्रिविध भाषाओं- हिन्दी, बंगला एवं अंग्रेजी में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका साहित्य त्रिवेणी के अगामी अंक-जुलाई-सितम्बर-2011 के पर्यावरण एवं वन विशेषांक के अतिथि संपादक भी हैं। श्री लाल को पूर्व में भी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, नई दिल्ली सहित देश की दर्जनो साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थायें विभिन्न सम्मानों से सम्मानित कर चुकी है।