Showing posts with label Ravi Majumdar. Show all posts
Showing posts with label Ravi Majumdar. Show all posts

Thursday, May 21, 2009

हिन्दी साहित्य के शिखरनाम कल करेंगे कई पुस्तकों का विमोचन

जवाहर पब्लिशर्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स, नई दिल्ली

आपको सादर आमंत्रित करते हैं

अपनी सद्यःप्रकाशित पुस्तकों के लोकार्पण एवं विचार-गोष्ठी में
सक्रिय सहभागिता के लिए।


लोकार्पण एवं विचार-गोष्ठी

उद्भ्रांत के नये कविता-संग्रह ‘हँसो बतर्ज़ रघुवीर सहाय’ का प्रो. नामवर सिंह द्वारा;
उद्भ्रांत द्वारा सम्पादित ‘लघु पत्रिका आंदोलन और युवा की भूमिका’ का श्री राजेन्द्र यादव द्वारा;
डॉ. रेवतीरमण द्वारा सम्पादित उद्भ्रांत की बीसवीं शताब्दी की कविताओं के संचयन
सदी का महाराग’ का प्रो. नित्यानंद तिवारी द्वारा;
श्री रामप्रसाद शर्मा ‘महर्षि’ की पुस्तक ‘ग़ज़ल और ग़ज़ल की तकनीक’ का श्रीमती बिमलेश्वरी सहाय द्वारा; और
सुश्री शीतल शेटे द्वारा लिखित ‘राम की शक्तिपूजा और रुद्रावतार’ का डॉ. खगेन्द्र ठाकुर द्वारा।

विचार-गोष्ठी का विषय होगा ‘लघु के राग और विचार की आधी सदी’।

अध्यक्षताः प्रो. नामवर सिंह, श्री राजेन्द्र यादव, प्रो. नित्यानंद तिवारी
मुख्य वक्ताः डॉ. खगेन्द्र ठाकुर
सान्निध्यः मुख्य अतिथि श्रीमती बिमलेश्वरी सहाय
विषय प्रवर्तनः डॉ. हेमंत जोशी
संचालनः सुरेश शर्मा

विचार-विमर्श में प्रमुख भागीदारी होगी सर्वश्री डॉ. हेतु भारद्वाज, प्रो. जानकी प्रसाद शर्मा, प्रो. रेवतीरमण, डॉ. बली सिंह, धीरंजन मालवे और आपकी

स्थानः सभागार, गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली
दिन एवं तिथिः शुक्रवार, 22 मई, 2009
समयः सायं 5:30 बजे (चाय एवं नाश्ता)
सायं 6:00 बजे से 8:00 बजे (संगोष्ठी)


कृपया अवश्य पधारें। हम आपके स्वागत में प्रतीक्षारत हैं।

रवि मजुमदार
फोन:
(011) 26962973, 26962507, 9868103841