Wednesday, January 7, 2009

जिला-बीड़ महाराष्ट्र में हुआ चुनिंदा शिक्षक शिविर का आयोजन


इतवार, १४ दिसम्बर को महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा पुणे-औरंगाबाद विभाग द्वारा आयोजित बीड़ जिला चुनिन्दा हिन्दी अध्यापक कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय शिविर श्रीमती गोदावरी कुंकुलोल योगेश्वरी कन्या विद्यालय, अम्बाजोगाई, जि. बीड़ में सम्पन्न हुआ। प्रारम्भ में प्रमुख अतिथि के हाथों दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। स्वागत गीत के बाद शिविर का प्रस्ताविक श्री के. डी.शेटे (सचिव, हिन्दी विभाग प्रमुख, योगेश्वरी नूतन विद्यालय, बीड़) ने किया। स्वागत प्राचार्या श्रीमती आर. पी. देश पांडे ने किया। शिविर का उदघाटन करते हुए प्रमुख अतिथि प्राध्यापक डॉ . महेंद्र कुमार ठाकुर दास(विभाग प्रमुख,हिन्दी विभाग, कला व वाणिज्य महाविद्यालय, धारूर, जिला-बीड़) ने छात्रों को को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में अपना मंतव्य व्यक्त किया। प्रमुख अतिथि श्री सुनीता यादव (औरंगाबाद विभागीय सदस्य व शिक्षिका, एस. बी. ओ. ए. पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद) ने विद्यार्थियों की आतंरिक कला को उभारने में एक शिक्षक की भूमिका क्या होना चाहिए, इस बारे में अपनी बात कही। हिन्द-युग्म की जानकारी देते हुए शिक्षकों को अंतरजाल की उपयोगिता छात्रों के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकती है इसकी भी जानकारी दी। अध्यक्षीय समारोप श्री गो .म. दाभोलकर (प्रसार शिक्षण प्रमुख ) ने किया। दूसरे सत्र में श्री गो .म. दाभोलकर जी ने कार्यकर्ताओं के विचार सुने एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया व प्रचार सम्बन्धी जानकारी दी। औरंगाबाद के विभागीय सचिव श्री अनिल नरहरी जोशी जी के मार्ग दर्शन व सह कार्यकर्ता श्री संतोष वेरुलकर जी व अन्य सह कर्ताओं की सहायता के बिना यह कार्यक्रम अधूरा होता। अंत में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कुछ तस्वीरें ....