Friday, October 30, 2009

मुंबई में 8वां महिला नाट्यलेखक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 1 नवम्बर से



मुंबई में 8वां महिला नाट्यलेखक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन यानी Women Playwright International (WPI) 1 से 7 नवम्बर, 2009 तक मुंबई विश्वविद्यालय के अकेडमी ऑफ थिएटर आर्ट तथा स्त्री मुक्ति संघटना, मुंबई के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. WPI के गठन का उद्देश्य थिएटर के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढाना है. इस बार के सम्मेलन की थीम है, उदारता व सहिष्णुता (Liberty and Tolerance). इसके सब थीम में हैं, अपनी पहचान, संस्कृति और उसकी विभिन्नता, अहिंसा के रास्ते जीवन जीना, पितृसत्तात्मकता की चुनौतियां, सामाजिक-राजनीतिक विश्व में थिएटर की भूमिका, थिएटर में हास्य आदि हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य यह भी है कि एक प्लेटफॉर्म पर महिला थिएटरकर्मियों के परस्पर मिलने, सोशल नेटवर्किंग और कलात्मक आदान प्रदान का मंच दिलाना, महिला नाट्य लेखकों के काम को स्टेज करने के और भी अवसर प्रदान करना, महिला नाट्यलेखकों के लेखन व उनके क्राफ्ट को प्रेरित करना, सृजित करना, उन्हें शिक्षित और विकसित करना, महिला नाट्यलेखकों को लिंगगत आलोचनाओं से अलग रखना, महिला नाट्यलेखन की समीक्षा और उसके अध्ययन को बढावा देना, अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए उन्हें सेंसरशिप व राजनीतिक दवाब से बचाना है।



1988 से अबतक ये सम्मेलन न्यूयॉर्क, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ग्रीस, फिलीपिंस, व इंडोनेशिया में हो चुके हैं. इस साल यह मुंबई में आयोजित है. स्त्री मुक्ति संघटना एक गैर राजनीतिक, स्वयंसेवी संस्था है, जिसकी स्थापना 1975 में ज्योति म्हापसेकर ने महिलाओं के सामाजिक, मानसिक, आत्मिक उत्थान, जागरुकता बढाने और महिलाओं से सम्बंधित मामलों के साथ साथ बराबरी, शांति और विकास के उद्देश्य से की. इसका अपना एक थिएटर ग्रुप भी है. इनका वेबसाइट है http://www.streemuktisanghatana.org/ अकेडमी ऑफ थिएटर आर्ट की स्थापना मुंबई विश्वविद्यालय के तहत 2003 में थिएटर प्रशिक्षण के उद्देश्य से शुरु हुई. अकादमी का थिएटर आर्ट्स में दो साल का फुल टाइम मास्टर डिग्री कोर्स है. इनका वेबसाइट है http://www.mu.ac.in/ यह सम्मेलन मुंबई विश्वविद्यालय के कलीना स्थित कैम्पस में आयोजित है. यदि आप इसमें भाग लेना चहते हैं तो आप wpi09mum@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का विवरण www.wpi09.in में लॉगिन करके देखा जा सकता है।

मुम्बई से विभा रानी

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

Shamikh Faraz का कहना है कि -

इस सम्मलेन का विदेशों के बाद भारत में आयोजित होना एक अच्छी खबर है. इससे समाज को कुछ न कुछ फायदा ज़रूर पहुंचेगा.

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)