
23 जनवरी 2010 शाम को श्री राम सेंटर मंडी हाउस, नई दिल्ली में सिंधी अकादमी द्वारा शहीद हमू कालानी की याद में और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सिंधी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ किरण वालिया, शिक्षा, सेहत कुटुंब, औरतें, बच्चों और भाषा विभाग मंत्री मौजूद थीं। कवि सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कवि सम्मेलन में दिल्ली और दूसरे राज्यों से आये जाने-माने कवियों ने शिरकत की, जिनमें से कुछ नाम है- आनन्द खेमानी, अर्जुन हासिद, ढोलन राही , वासदेव मोहि, हीरो ठाकुर, जगदीश रावतानी, मेघराज गुरनानी, रतन इसरानी, डॉ रवि प्रकाश टेक्चन्दानी, श्रीमती शालिनी सागर, श्रीमती मोहिनी हिंगोरानी। संचालन किया कुमारी वीणा श्रृंगी और मोहन हिमथानी ने।

कवियों ने अपने रचनापाठ के दौरान अलग-अलग रंग बिखेरे जिनका भरपूर आनन्द लिया सुनने वालो ने। तालियों की गर्गाराहट हाल में बार-बार गूंज रही थी। इस अवसर पर सिंधी अकादमी की सचिव श्रीमती सिन्धू भाग्या मिश्रा और अकादमी के वाईस चैयेरमन श्री मुरलीधर जेटली ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। डॉ वालिया ने शहीद हेमू कालानी को याद करते हुए सिंधी समाज के भारत की आज़ादी में योगदान को सरहाना की।

-तरुण रावतानी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)