Monday, February 8, 2010

नमिता राकेश को महादेवी सम्मान



प्रसिद्ध कवयित्री नमिता राकेश को श्री माखन लाल चतुर्वेदी जी की जन्मभूमि खंडवा (मध्य प्रदेश) की प्राचीन और प्रतिष्ठित संस्था सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी ने 'महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान' से नवाज़ा है। यह सम्मान उन्हें उनकी बहुआयामी प्रतिभा और उनके लेखन के लिए प्रदान किया गया। समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों के अलावा नमिता राकेश को बतौर विशिष्ठ अतिथि आमंत्रित किया गया और उनके ही कर कमलों से अन्य साहित्यकारों को सम्मान प्रदान किये गए। बाद में एक विराट कवि सम्मलेन भी हुआ जिसकी अध्यक्षता नमिता राकेश ने की।

अन्य साहित्यकारों में माधुरी मिश्र अदिति, सुषमा भंडारी, अशोक कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं। वहां इन साहित्यकारों ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की समाधि और माखन लाल जी की जन्मभूमि के भी दर्शन किये। अनेक साहित्यकारों ने नमिता राकेश और साथी लेखकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दे कर अपनी प्रसंता व्यक्त की।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

पाठक का कहना है :

अविनाश वाचस्पति का कहना है कि -

नमिता राकेश जी को महादेवी वर्मा स्‍मृति सम्‍मान के लिए मन से बधाई। वे काव्‍य जगत में और भी बुलंदियों तक पहुंचें, ऐसी मेरी कामना है।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)