Wednesday, February 24, 2010

रंग अबीर उत्सव , काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित

नई दिल्ली



दिल्ली के बदरपुर इलाके में सांस्कृतिक ,साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था लाल,कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच के तत्वावधान में पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर रंग अबीर उत्सव, काब्यागोस्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन हिंदी अकादमी दिल्ली के सहयोग से किया गया .
समारोह का उदघाटन निगम पार्षद महेश अवाना, वरिष्ठ समाजसेवी भवानी प्रसद शर्मा एवं सिम्पैथी के निदेशक डॉ. आर. कान्त ने संयुक्त रूप से किया .रंगअबीर उत्सव का प्रारंभ सिम्पैथी की अध्यक्षा सीमा तिवारी के सरस्वती बंदना से आगाज हुआ .इस समारोह का संयोजन दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल ने किया.

कवियों का सम्मान निगम पार्षद महेश अवाना एवं वरिष्ठ चिकित्सक व् समाजसेवी डॉ.के.के तिवारी द्वारा साल और सम्मान पत्र द्वारा किया गया .कवियों में अब्दुल रहमान ,राकेश कनौजी , रसीद सैदपुरी, के. पी. सिंह. कुंवर, दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल, पूर्णिमा अग्रवाल, मोहमद उम्र हनीफ , आदि थे.
मंच सञ्चालन सीमा तिवारी ने किया. अतिथियों का स्वागत सिम्पैथी के निदेशक डॉ. आर. कान्त. एवं लाल कला की अध्यक्षा सोनू गुप्ता ने स्मृति चिन्ह, साल एवं सम्मान पत्र द्वारा किया.




इस अवसर पर समाज सेवी जगदीश चन्द्र ,धुरेंदर राय,पत्रकार मुन्ना पाठक,ब्रजेश तिवारी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अंत में लाल कला मंच के सचिव लालबिहारी लाल ने सबका धन्यबाद ज्ञापित किया.