Saturday, March 20, 2010

नमिता राकेश को 'वूमेन अचीवर' अवार्ड



Healthy Universe Foundation और राजधानी पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली स्थित प्रसिद्ध हिंदी भवन में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त प्रसिद्ध महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर बहुआयामी प्रतिभा की धनी और जानी मानी कवयित्री श्रीमती नमिता राकेश को Women Achievar Award से सम्मानित किया गया। विभिन्न साहित्यकारों ने नमिता राकेश को हार्दिक बधाई दी जिनमे डॉ हरीश अरोड़ा, किशोर श्रीवास्तव, सुषमा भंडारी, देवमणि पाण्डेय, सुरेश चाँद शौक, धीरज भटनागर और आदरणीय सरोज बाला जी प्रमुख हैं।

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 पाठकों का कहना है :

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून का कहना है कि -

वाह जी बल्ले बल्ले

Anonymous का कहना है कि -

नमिता राकेश साल भर में शायद कविताएँ कम लिखती हैं और पुरस्कार/सम्मान अधिक बटोर लेती हैं. हिंदी साहित्य में अनेकों हस्तियाँ हैं जो नमिता से बहुत अधिक अच्छा लिखती हैं. क्या सम्मान भी जान पहचान से बटोरे जा सकते हैं? जी हाँ. सबूत? नमिता - शालिनी शर्मा

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)