Saturday, July 31, 2010

निमंत्रणः साहित्य शिरोमणि स्वर्गीय पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान समारोह

नई दिल्ली।

पंडित रामप्रसाद बिस्मिल फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 11 अगस्त 2010 को हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार-पत्रकार एवं स्वतंत्रता
सम्मानित होने वाली विभूतियाँ
  • प्रदीप पंडित (संपादक-शुक्रवार)
  • मणिकिशोर तिवारी (संपादक-लोकायत)
  • संतोष चौबे (चेअरमैन-आईसेक्ट संपादक-आई.टी इंडिया)
  • शैलेश भारतवासी (संपादक-हिंदी ब्लाग-हिंद युग्म डॉट कॉम)
  • विजया भारती (लोक गीत गायिका)
  • डॉ. प्रेमलता नीलम (हिंदी कवयित्री)
  • डॉ. आनंद सुमन (संपादक-सरस्वती सुमन)
  • संजीव सेंगर (प्रकाशक)
  • अंकित जैन (टीवी सीरियल निर्माता)
  • राजकुमार सचान होरी (कवि-कथाकार)
  • रूपनारायम सोनकर (दलित साहित्यकार)
  • कमलेश चतुर्वेदी (अंतर्राष्ट्रीय भूगर्भवेत्ता)
सेनानी साहित्य शिरोमणि स्वर्गीय पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी की स्मृति में हर साल आयोजित किया जानेवाला स्मृति सम्मान समारोह भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद,आजाद भवन,आईटीओ के सभागार में सायं 5.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन संसद सदस्य एवं संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष सत्यव्रत चतुर्वेदी करेंगे। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक सुरेश के. गोयल, समारोह के जहां मुख्य अतिथि होंगे, वहीं हिंदुस्तान मीडिया वेंचर के प्रधान संपादक शशि शेखर इस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी के लोकप्रिय कवि एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव होंगे। आयोजन के केन्द्रीय कथ्य का विषय प्रवेश संडे इंडियन के संपादक ओंकारेश्वर पांडेय करेंगे।

इस अवसर पर कला,साहित्य, संगीत, पत्रकारिता, विज्ञान और हिंदी ब्लाग लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट लोगों को साहित्य शिरोमणि स्वर्गीय पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान-2010 से अलंकृत भी किया जा रहा है। जिसमें प्रदीप पंडित (संपादक¬-शुक्रवार), मणिकिशोर तिवारी (संपादक-लोकायत), संतोष चौबे (चेअरमैन-आईसेक्ट संपादक-आई.टी इंडिया) शैलेश भारतवासी (संपादक-हिंदी ब्लाग-हिंद युग्म डॉट कॉम), विजया भारती (लोक गीत गायिका), डॉ. प्रेमलता नीलम (हिंदी कवयित्री), डॉ. आनंद सुमन(संपादक-सरस्वती सुमन), संजीव सेंगर(प्रकाशक), अंकित जैन (टीवी सीरियल निर्माता), राजकुमार सचान होरी (कवि-कथाकार), रूपनारायम सोनकर (दलित साहित्यकार) तथा कमलेश चतुर्वेदी( अंतर्राष्ट्रीय भूगर्भवेत्ता) के नाम उल्लेखनीय हैं।

इसी कार्यक्रम में हिन्द-युग्म प्रकाशन द्वारा प्रकाशित डॉ॰ अरुणा कपूर के उपन्यास 'उनकी नज़र है हम पर' का विमोचन भी होगा।

समारोह के दूसरे चरण में राष्ट्रीय एकता और सदभाव विषय पर कवि सम्मेलन में प्रकाश प्रलय, डा. अरविंद चतुर्वेदी, मृगेन्द्र मकबूल, अरविंद पथिक, भगवान सिंह हंस, डॉ. मधु चतुर्वेदी कविता पाठ करेंगे। समारोह के स्वागताध्यक्ष ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी तथा संयोजक रजनीकांत राजू ने इस अवसर पर अधिक-से-अधिक साहित्यप्रेमियों को उपस्थित रहने की अपील की है।

स्थान- आजाद भवन, आईटीवी, नई दिल्ली
समय- सायं 5 बजे

कार्यक्रमोपरांत भोजन की व्यवस्था है।


(निमंत्रण-पत्र को बड़ा करके देखने और पूरा विवरण पढ़ने के लिए निम्नलिखित चित्रों पर क्लिक करें)

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

2 पाठकों का कहना है :

Manju Gupta का कहना है कि -

ऐसा महान सम्मान मिलने वालों को मेरी हार्दिक बधाई ,विशेष रूप से शैलेश भारतवाशी जी को .

मंजू गुप्ता ,वाशी , नवी मुंबई .

Anonymous का कहना है कि -

सबसे पहले तो शैलेश भारतवासी जी को इस सम्मान पुरस्कार के लिए बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयां. हिन्दी का प्रचार-प्रसार वे निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं आगे भी उन्हें ऐसे ही सम्मानो से नवाजा जायेगा ऐसी आशा है. अन्य सम्माननीय विद्वत्वजनो को भी बहुत-बहुत बधाईयां!!

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)