Saturday, October 30, 2010

आउटलुक (हिन्दी) के लिए चुनिए अपनी पसंद की 3 महिला कथाकार और 3 कवयित्री

नई दिल्ली ।

पिछले साल की तरह इस साल भी आउटलुक(हिन्दी) लोकप्रिय 3 महिला कथाकार और 3 महिला कवयित्री का पाठक सर्वे आयोजित कर रहा है। अच्छी बात यह है कि इस बार इंटरनेटीय पाठक भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। और ईमेल से अपनी 3 पसंद भेज सकते हैं। हम आउटलुक की सहायक संपादक गीताश्री द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति को पाठकों की सुविधा नीचे चस्पा कर रहे हैं-

लोकप्रिय तीन महिला कथाकार और तीन महिला कवि चुनने के लिए पाठक सर्वे

प्रिय पाठको,
कथाकारों की सूची

. कृष्णा सोबती
. मन्नू भंडारी
. उषा प्रियंवदा
. ममता कालिया
. चित्रा मुद्गल
. मृदुला गर्ग
. मैत्रेयी पुष्पा
. क्षमा शर्मा
. मधु कांकरिया
. जया जादवानी

कवियों की सूची

. सुनीता जैन
. रमणिका गुप्ता
. गगल गिल
. तेजी ग्रोवर
. कात्यायनी
. अनामिका
. सविता सिंह
. निर्मला गर्ग
. रंजना जायसवाल
. नीलेश रघुवंशी
आपने हमें फूल दिए हों या पत्थर, लेकिन हमारे पिछले साहित्य अंक की चर्चा आपने खूब की। हमने आपकी पसंद के ही सर्वाधिक लोकप्रिय तीन-तीन कथाकारों और कवियों के नाम तथा रचनाएं प्रकाशित की थीं। इस बार भी आप ही हमारे ज्यूरी हैं। लेकिन स्त्री-विमर्श और महिला लेखन को ले कर पुरुषवादी आक्षेपों के इस दौर में हम आपकी पसंद की तीन महिला कथाकारों और तीन महिला कवियों के नाम पर आमंत्रित कर रहे हैं। पिछली बार की तरह ही आपकी याददाश्त की सुविधा के लिए हम महिला कथाकारों और कवियों की सूची दे रहे हैं। लेकिन इन दोनों सूचियों को अंतिम न मानें, जैसी भूल पिछली बार कुछ लोगों ने कर सूचियों पर ही पत्थर बरसाने शुरू कर दिए थे कि फलां को छोड़ दिया तो फलां को छोड़ दिया। इन सूचियां के जरिए हम अपनी तरफ से कोई सुझाव नहीं दे रहे, कोई क्रम नहीं बता रहे, सिर्फ कह रहे हैं कि इस तरह के अन्य नाम आप अपनी तरफ से बता सकते हैं। इन सूचियों में से या इनके बाहर से आप अपनी तीन-तीन पसंद बताएं। आपकी पसंद आपके वोट ही अंतिम हैं, हमारे नहीं।

पाठक अपनी तीन-तीन पसंद गीताश्री (geetashree@outlookindia.com) या आकांक्षा पारे (akpare@gmail.com) को ईमेल कर सकते हैं।