Sunday, October 31, 2010

रिवाइव हुआ 'डॉयलॉग'- तजेन्द्र, विपिन, रोहित प्रकाश, कुमार मुकुल और रंजीत वर्मा का काव्यपाठ


काव्यपाठ करते तजेन्द्र लूथरा

30 अक्टूबर । नई दिल्ली
आज शाम नई दिल्ली के अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर में एक कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव जो खुद एक प्रसिद्ध कवि और कला-रंगमंच आलोचक हैं, ने बताया कि 'डॉयलॉग' नाम की यह साहित्यिक संगोष्ठी पिछले 36 सालों से आयोजित हो्ती रही है, जिसे 'महीना का आखिरी शनिवार' नाम से भी जाना जाता था। पहले इस गोष्ठी में खासी भीड़ होती थी। बीच में यह कार्यक्रम किन्हीं कारणों से स्थगित हो गया था, लेकिन पिछले महीने से इसे रिवाइव किया गया है।

अध्यक्षता अभिनव-साँचा के संपादक द्वारिका प्रसाद चारुमित्र ने की। इस गोष्ठी में पाँच युवा कवियों तजेन्द्र लूथरा, विपिन चौधरी, रोहित प्रकाश, कुमार मुकुल और रंजीत वर्मा ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। उपस्थित श्रोताओं ने सभी कवियों को पूरे धैर्य से सुना और उनका रसास्वादन किया।

गोष्ठी की कुछ तस्वीरें-


काव्यपाठ करतीं विपिन चौधरी


काव्यपाठ करते रोहित प्रकाश


काव्यपाठ करते कुमार मुकुल


काव्यपाठ करते रंजीत वर्मा


भावविभोर श्रोतागण