जो मित्र किसी 9 जनवरी, 2011, रविवार को यहाँ पधार रहे हैं। उनसे निवेदन है कि वे "हिन्दी भाषा और साहित्य के विकास में ब्लॉगिंग की भूमिका" विषय पर अपना आलेख साथ में लाएँ।
जो किसी कारणवश् इस कार्यक्रम में आने में असमर्थ है। वह भी अपना आलेख rcshashtri@uchcharan.com पर प्रेषित करने की कृपा करें। इस "ब्लॉगरमीट" के पश्चात चयनित आलेखों को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की योजना है।
यहाँ न ही कुहरा है तथा न ही भयंकर सरदी है।
दिन में खूब खिली हुई धूप निकलती है।
इस गुनगुनी धूप को सेंकने में तो दोपहर में पसीना आ जाता है।
यह उत्तराखण्ड में पहला आयोजन होगा।
विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है-

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)