नई दिल्ली-विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के बीच भारतीय संस्कृति एवं राजभाषा के प्रचार एवं प्रसार के रचनात्मक संकल्प के साथ भारतीय संस्कृति संस्थान अपना गौरवमयी सत्तरवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका और दुबई में आयोजित करने जा रहा है। 14जून से 23 जून तक आयोजित होने जा रहे इस दस दिवसीय महोत्सव में दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी, जोहांसबर्ग और कैपटाउन के अलावा दुबई में राजभाषा रचना शिविर और हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। संस्थान की अध्यक्ष डॉ.मधु बरूआ के अनुसार इस महती अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का उदघाटन संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी तथा अध्यक्षीय संचालन सुप्रसिद्ध हिदी कवि एवं पत्रकार पंडित सुरेश नीरव करेंगे। इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका और दुबई में कार्यरत भारत के राजदूत भी सम्मिल होंगे।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)