Monday, June 27, 2011

फ़ज़ल इमाम मल्लिक को ‘चित्रगुप्त सम्मान’

साहित्यकार, स्तंभकार और पत्रकार फ़ज़ल इमाम मल्लिक को रोशनी दर्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चित्रगुप्त सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान रोशनी दर्शन मासिक पत्रिका के स्वर्णिम दस साल पूरे होने के उपलक्ष में दिया गया। फ़ज़ल इमाम मल्लिक हिंदी दैनिक ‘जनसत्ता’ से जुड़े हैं। उन्होंने साहित्यिक पत्रिका ‘सनद’ और ‘ऋंखला’ का संपादन भी किया। इसके अलावा काव्य संग्रह ‘नवपल्लव’ और लघुकथा संग्रह ‘मुखौटों से परे’ का संपादन भी कर चुके हैं। दूरदर्शन के उर्दू चैनल से उन पर एक ख़ास कार्यक्रम ‘सिपाही सहाफत के’ प्रसारित हुआ है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के राजेंद्र भवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया। फ़ज़ल इमाम मल्लिक के अलावा अवार्ड ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में ‘न्यूज 24’ के सीनियर प्रोड्यूसर अशोक कौशिक, ‘न्यूज 24’ की कैमरा पर्सन रेणु शर्मा, ‘आज तक’ के प्रोड्यूसर सुशील शर्मा और ‘हिंदुस्तान’ से सीनियर कॉपी एडिटर शरद पांडे।


चित्रगुप्त सम्मान ग्रहण करते हुए फज़ल इमाम मल्लिक

इस मौके पर रोशनी दर्शन पत्रिका के संपादक सुशील श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया और पत्रिका के दस वर्ष पूरे होने पर पाठकों व साथियों का शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम में एसआईएस के प्रबंध निदेशक आर.के.सिन्हा, कपाली बाबा, इंस्टीट्यूट ऑफ पोलिटकल लीडरशिप के डायरेक्टर शहनवाज चौधरी व कई मशहूर हस्तियां उपस्थित थी।