Showing posts with label Idar Imbico. Show all posts
Showing posts with label Idar Imbico. Show all posts

Friday, February 26, 2010

इदार इंबिको के छाया चित्रों की प्रदर्शनी

18 फरवरी 2010 से 24 फरवरी 2010 तक नई दिल्ली, लोदी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में रूसी छायाकार इदार इंबिको के छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन रूसी साइंस और कल्चर सेंटर और इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय डॉ. फारूक अब्दुल्लाह,रूसी संघ के भारत स्थित राजदूत महामहिम एलेक्सजेंडर एम.कदाकिन और आल इंडिया मस्जिदों के इमामों के महासचिव इमाम उमर अहमद इलियासी ने किया.इस छाया चित्र प्रदर्शनी का मूल विषय था—रूस में इस्लाम--.

रूसी छाया चित्रकार का जन्म 1955 में मास्को के आस-पास हुआ. उनका बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था. सेना की सेवा से निवृत होने के बाद बाल्यकाल का शौक उनके व्यवसाय से जुड़ गया.उनकी कला परवान चढ़्ने लगी जिसमें अनेक विषय अंतर्निहित होते थे. उनके चित्रों की प्रदर्शनियां रूस के साथट्यूनीसिया,मोरक्को,मिष्र और कांगो में हो चुकी हैं.उनके चित्रों की झलक आप भी लीजिए-