
राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के ७वें वार्षिक अधिवेशन में एस एफ एस सभागार जयपुर, राजस्थान में 'वतन को नमन' के रचियता वरिष्ठ कवि प्रो.सी.बी.श्रीवास्तव "विदग्ध", जबलपुर, मण्डला को शाल श्रीफल, पत्रम-पुष्पम, स्मृति चिन्ह से उनके श्रेष्ठ रचना कर्म के लिये भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रो.सी.बी श्रीवास्तव विदग्ध ने महाकवि कालिदास कृत मेघदूत व रघुवंश का हिन्दी गेय छंद बद्ध श्लोकशः पद्यानुवाद किया है। उनके द्वारा रचित गीत संग्रह 'अनुगुंजन', 'ईशाराधन', 'आदर्श भाषण कला' व शिक्षण संबंधी पुस्तकें व्यापक लोकप्रिय रही हैं। हिन्द युग्म की यूनिकवि प्रतियोगिता में भी उनकी पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप वितरित की जा चुकी हैं।