रचना समय के संपादक हरि भटनागर ने ब्रिटेन के हिन्दी लेखक तेजेन्द्र शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक आलोचनात्मक ग्रन्थ संपादित किया है। इस ग्रन्थ में राजेन्द्र यादव, परमानन्द श्रीवास्तव, असग़र वजाहत, जगदम्बा प्रसाद दीक्षित, ज़कीया ज़ुबैरी, ज्ञान चतुर्वेदी, पुष्पा भारती, सूर्यबाला, धीरेन्द्र अस्थाना, प्रेम जनमेजय, सूरज प्रकाश, शम्भु गुप्त, अजय नावरिया के साथ साथ ब्रिटेन, कनाडा, अमरीका एवं यू.ए.ई. के लेखकों आलोचकों के लेख शामिल हैं।
तेजेन्द्र शर्मा - वक़्त के आइने में का विमोचन राजेन्द्र प्रसाद भवन सभागार, 210 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (आई.टी.ओ. के निकट), नई दिल्ली-110002 में 4 अप्रैल 2009 की शाम 5.30 बजे कृष्णा सोबती, डा. नामवर सिंह एवं राजेन्द्र यादव के हाथों सम्पन्न होगा।
कृपया नोट कर लें -
दिनांकः 4 अप्रैल 2009
स्थानः राजेन्द्र प्रसाद भवन सभागार,
210 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, (आई.टी.ओ. के निकट)
नई दिल्ली - 110002
जलपानः शाम 5.30 बजे
विमोचनः शाम 6.15 बजे
आप सब मित्रों सहित कार्यक्रम में निमंत्रित हैं।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)