(समाचार-सौजन्यः डॉ.बिन्देश्वरी अग्रवाल, न्यूयार्क)
आगमी 7 जुलाई 2009 से 17 जुलाई 2009 तक से न्यूयार्क विश्वविद्यालय, अमेरिका में 10 दिनों का ग्रीष्म कालीन हिंदी-उर्दू का शिक्षक-प्रशिक्षण वर्कशॉप होने जा रहा है। यह वर्कशॉप अमेरिका में सूचीबद्ध विदेशी भाषायों को बढ़ावा देने हेतु हर वर्ष अलग-अलग कैम्पस में किया जाता है। हिंदी-उर्दू के अलावा स्टॉरटाक अरबी और फारसी में यह प्रशिक्षण देने का कार्य करता है। इस बार यह कार्यशाला न्यूयार्क विश्वविद्यालय एवं अमेरिका की "स्टारटाक प्रोग्राम" के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षु को विदेशी भाषा पढाने के नए तकनीक एवं भाषा का अनुवाद करने के तरीकों से अवगत कराया जाता है। इसमें प्रक्षिणुओं को अपने आस-पास के उपलब्ध उपकरणों, दृश्य-श्रव्य माध्यमों को पहचानने और इनका इस्तेमाल अपने विद्यार्थियों को भाषा की समझ विकसित करने की तरीके का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसे न्यूयार्क राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स का दर्जा भी प्राप्त है।
इस वर्कशॉप में स्नातक पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। साथ-साथ वर्कशॉप के लिए कई सुविधाएँ हैं-
स्थान- न्यूयार्क विश्वविद्यालय, कैम्पस
तिथि- 7-17 जुलाई, 2009
प्रशिक्षण शुल्क- 900 डॉलर मात्र (जिसमें "स्टारटाक" को सरकार से 700 डॉलर का अनुदान प्राप्त है)
अत: हर प्रशिक्षु को मात्र 200 डॉलर देना होगा।
आवेदन-पत्र भेजने की अन्तिम तिथि 18 मई 2009 है ।
विशेष सुविधा- 10 दिनों की रहने की एवं भोजन की नि:शुल्क सुविधा है।
विदेशी भाषा को बढ़ावा देने का अमेरिकी सरकार का एक अच्छा कार्यक्रम है। विशेष जानकारी हेतु, कृपया यहाँ संपर्क करें-
STARTALK
Middle Eastern and Islamic Studies
New York University
50 Washington Square South, Room 200
New York, NY 10012
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए तथा इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
Jaankaari ke liy aabhaar...
वाह .. अच्छी जानकारी दी .. हिन्दी का महत्व बढना हमारे लिए खुशी की बात है।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)