नई दिल्ली। पिछले दिनों 22-24 मई, 2009 को पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी, मेघालय द्वारा शिलांग में तीन दिवसीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विचार, काव्य संगोष्ठी, महाराज कृष्ण जैन सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश भर से आए विद्वान साहित्यकारों/हिन्दी सेवियों ने शिरकत की, जिसमें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अनेक साहित्यकार/कलाकार भी शामिल हुए।
सम्मेलन के पहले दिन अंबाला छावनी से प्रकाशित होने वाली पत्रिका शुभ तारिका के महाराज श्री कृष्ण जैन पर केंद्रित अंक के साथ ही दिल्ली की पत्रिका हम सब साथ साथ के बचपन पर केंद्रित अंक का विमोचन संपन्न हुआ। इसके पश्चात विचार व काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य संगोष्ठी का सफल संचालन जहाँ फरीदाबाद की सुप्रसिद्ध कवयित्री व कलाकार श्रीमती नमिता राकेश ने किया वहीं सम्मेलन के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरंजक संचालन दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव ने किया। विभिन्न कार्यक्रमों में दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिन अन्य प्रमुख लोगों ने सम्मेलन को विशेष गरिमा प्रदान की उनमें पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री पी. के. मिश्र (दिल्ली) सहित कवि/कलाकार सर्वश्री डा. हरीश अरोड़ा, सुषमा भंडारी, जसवन्त जनमेजय, शशि श्रीवास्तव व दिव्यांशु श्रीवास्तव (दिल्ली) एवं डा. धनंजय सिंह (गाजियाबाद) आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं।
सम्मेलन के दौरान दिल्ली के श्री किशोर श्रीवास्तव की 24 वें वर्ष में चल रही कार्टून व लघु रचनाओं की पोस्टर प्रदर्शनी खरी-खरी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
सम्मेलन के दौरान देश के सुदूर क्षेत्रों से पधारे अनेक साहित्यकारों के साथ ही दिल्ली और एनसीआर के ऊपर उल्लिखित साहित्यकारों/कलाकारों आदि को भी महाराज श्री कृष्ण जैन साहित्य सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
4 पाठकों का कहना है :
bahut hi acchi baat hai...jaankaari dene ke liye dhanywaad
Sammanit Sahityakaro aur nayi khabr ke liye dhanywaad.
Manju Gupta.
साहित्य से जुडी खबरें हम पाठकों तक पहुँचने के लिए हम आपके आभारी हैं.
aapne purvottar hindi academy ki khabar dekar humein abhar prakat karne awasar diya hai. dhanyabad. Dr. Akela Bhai, Secretary, Purvottar Hindi Academy, Shillong 793006
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)