Monday, April 5, 2010

अ.भा. बाल, युवा एवं वरिष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन व सम्मान समारोह का आयोजन

04 अप्रैल, 2010 । नई दिल्ली



यहॉं गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में काजल एवं हम सब साथ साथ पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से अपने वार्षिक आयोजन के अवसर पर पद्मश्री डा. श्याम सिंह 'शशि' के मुख्य आतिथ्य में अ.भा. बाल युवा एवं वरिष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. शशि ने साहित्य एवं कला क्षेत्र की विसंगतियों पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली व देश के अन्य भागों से आई विभिन्न प्रतिभाओं को मंच व सम्मान देने के लिए काजल व हम सब साथ साथ पत्रिकाओं की ईमानदार प्रयासों की सराहना की।
समारोह का प्रारंभ ‘इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा’ गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात कु. दीपश्री ने सरस्वती वंदना एवं रेडियो कलाकार श्रीमती सुधा उपाध्याय ने मधुर स्वर में राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद काजल पत्रिका की संपादक श्रीमती उषा नेगी, प्रबंध संपादक श्री संजीव सूरी एवं हम सब साथ साथ की संपादक श्रीमती शशि श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर काजल पत्रिका के वार्षिक अंक एवं श्री किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून प्रदर्शनी से संबंधित व्यंग्य चित्रों की पुस्तक ‘खरी-खरी’ का माननीय अतिथियों ने विमोचन भी किया।
समारोह के दौरान सर्वश्री डॉ. अनवर बेग, बाबूलाल दोषी, दिनेश पोखरियाल (दिल्ली) को पत्रकारिता एवं समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए काजल द्वारा सम्मानित किए जाने के साथ ही हम सब साथ साथ के सदस्यों में से चुनी गई प्रतिभाओं सर्वश्री कु. विस्मिता रस्तोगी को बाल प्रतिभा सम्मान, डॉ. हरीश अरोड़ा, सुषमा भंडारी (दिल्ली), कु. नसीम अख्तर (भोपाल, मप्र), डॉ. सुधीर सागर (फरीदाबाद, हरियाणा), अनार सिंह वर्मा (कासगंज, उप्र), रमेश सोनी (बसना, मप्र) को युवा प्रतिभा सम्मान एवं प्रो. डा. शरद नारायण खरे (मंडला, मप्र) व डा. तेजिन्द्र (कैथल, हरियाणा) को वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर बेलगाम के श्री रमेश वी. कुलकर्णी को हम सब साथ साथ का इस वर्ष का लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड देने की घोषणा भी की गई।



कार्यक्रम के दौरान सम्मान हेतु चयनित विभिन्न प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इस समारोह में समारोह के विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री डा. सरोजिनी प्रीतम, डा. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, हरिसुमन बिष्ट, श्रवन कमार उर्मलिया, शशिकांत भारती एवं डा. ज्योति नंदा ने भी अपनी सुमधुर रचनाएं एवं वक्तव्य प्रस्तुत करके समा बांध दिया। समस्त कार्यक्रमों का सुंदर संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विनोद बब्बर एवं कवयित्री नमिता राकेश ने किया। समारोह को सफल बनाने में सर्वश्री अखिलेश द्विवेदी अकेला, मीनू श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, लाल बिहारी लाल एवं इरफान आदि का सहयोग सराहनीय रहा।


प्रस्तुतिः लाल बिहारी लाल
(मीडिया प्रभारी, हससासा)
मो. 9868163073
हम सब साथ साथ- 9868709348