Tuesday, September 14, 2010

आनंदम का जन्माष्टमी कार्यक्रम

आनंदम ने जन्माष्टमी के मौके पर हनुमान मंदिर, पीतमपुरा में एक बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। दर्शकों ने हर भजन के बाद जहाँ तालिया बजा कर गायकों की तारीफ की, वहीं नृत्य नाटिका को भी खूब सराहा। जानदार गायकी और संगीत ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भजन गायकों में शामिल थे जगदीश आनंदम, अशोक अरोरा, शीतल शर्मा, शैली मेहरा, रमेश, आदिया और सन्नी। रात्रि के 12 बजते-बजते सारा माहौल श्याम के रंग में पूरी तरह रंग गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में बधाई गायी गयी और साथ आरती की गयी। ये शाम श्याम के नाम रही मगर पीतमपुरा निवासियों के लिए ये शाम यक़ीनन अगली जन्माष्टमी तक एक आनंदमयी शाम के लिहाज से याद रखी जाएगी। आनंदम अध्यक्ष जगदीश आनंदम ने हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया।


कुछ झलकियाँ