Friday, October 1, 2010

हिंदी दिवस ऐल्बम - भारत मौसम विज्ञान विभाग



दि. 14 सितम्बर 2010 को 'भारत मौसम विज्ञान विभाग' के सभागार में प्रतिवर्ष की तरह 'हिंदी दिवस' समारोह ज़ोर शोर से मनाया गया. इस अवसर पर विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों के बच्चों ने भी कई सांस्कृतिक नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. विभाग की वार्षिक हिंदी पत्रिका 'मौसम मंजूषा' का विमोचन भी हुआ. यह मेरे लिये एक सुखद अनुभव था कि मैं विभाग के सेवा-निवृत अधिकारी के रूप में 'हिंदी दिवस' के इस कार्यक्रम में उपस्थित था तथा मैंने मंच पर जा कर विभाग के महानिदेशक डॉ. त्यागी को अपनी इस वर्ष प्रकाशित पुस्तकें 'भगत सिंह - इतिहास के कुछ और पन्ने' तथा अंग्रेज़ी पुस्तक 'Mumbai kiski and other articles' भेंट की. विभाग की ओर से महानिदेशक महोदय ने मुझे राधा कृष्ण की एक अति सुन्दर मूर्ति बतौर भेंट के प्रदान की तो मेरी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं था. विभाग में होते हुए भी तथा विभाग से सेवानिवृत्त हो कर भी 'हिंदी पखवाडा' व 'हिंदी दिवस' मेरे लिये किसी त्यौहार से कम नहीं होते. अपने बिछड़े साथियों से मिलने का मेरे लिये सब से सुखद अवसर 'हिंदी दिवस' ही होता है. इस ऐल्बम में मैंने कुछ बाल कलाकारों के वीडियो तथा विभिन्न प्रतिभाओं यथा hindi हिंदी निबंध, हिंदी टंकण, कविता, अभिनय, कार्टून व नारे लिखने के लिये पुरस्कार प्राप्त करते हुए तसवीरें प्रस्तुत की हैं. विभाग ने इस वर्ष हिंदी पखवाड़े में पहली बार दो नई प्रतियोगिताएं भी रखी : 1.हिंदी कार्टून प्रतियोगिता 2. हिंदी नारा प्रतियोगिता. इन प्रतियोगिताओं के परिणाम व कुछ पुरस्कृत कार्टून मैं शीघ्र ही हिन्दयुग्म के पाठकों को प्रस्तुत करूँगा. इस ऐल्बम पर आप सब की प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी.

कुछ वीडियोः


बाल-कलाकार कनुप्रिया नृत्य प्रस्तुत करती हुई


दो बाल-कलाकार एक गीत प्रस्तुत करते हुए



मौसम भवन के कलाकार 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गीत प्रस्तुत करते हुए


कुछ और चित्रः













प्रस्तुतिकरण - प्रेमचंद सहजवाला