नई दिल्ली: होम्योपैथी की खोज करने वाले डॉ सैमुएल फेडरिक हैनिमन का २५६ वा जन्म दिवस भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी पर कार्यरत संस्था सिम्पैथी ने अपने मुख्यालय ओमनगर,बदरपुर में दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल द्वारा दीप प्रज्वाल्लन के साथ मनाया. इस अवसर पर सिम्पैथी के निदेशक डॉ. आर. कान्त ने डॉ हैनिमन को याद करते हुए उनके द्वारा होम्योपैथी के लिए किये गए त्याग और समर्पण के बारे में विस्तृत रूप से बताया. डी.आई.एच पी.पी.एस के निदेशक डॉ.के. के. तिवारी ने विश्व में चर्चित हो रही होम्योपैथी की सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की यह डॉ. हैनीमन की एक अच्छी सोंच का परिणाम है. डॉ अख्तर हुसैन अंसारी ने उनके जीवन और संघर्ष के बारे में लोगों को बताया और कहा की होम्योपैथी ही एक ऐसी पद्धति है जो बिना कुप्रभाव डाले अपना असर दिखाने में सक्षम है. इस अवसर पर राकेश कनौजी, के. पी. सिंह.लाल कला मंच की अध्यक्ष सोनू गुप्ता,मनोज गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ती उपस्थित थे.
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)