Showing posts with label Jayprakash Kardam. Show all posts
Showing posts with label Jayprakash Kardam. Show all posts

Tuesday, September 28, 2010

निमंत्रणः एक शाम एक कथाकारः अब्दुल बिस्मिल्लाह का कहानीपाठः 29 सितम्बर 2010, शाम 5‍ः30 बजे, गांधी शांति प्रतिष्ठान, दिल्ली



पीपुल्स विजन, दिल्ली और Hindyugm.com 29 सितम्बर 2010 की शाम 5‍ः30 बजे से गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में वरिष्ठ कहानीकार 'अब्दुल बिस्मिल्लाह' का कथापाठ आयोजित कर रहे हैं। गौरतलब है कि ये दोनों संस्थाएँ पिछले माह से गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के सहयोग से 'एक शाम एक कथाकार' नाम से किसी एक कहानीकार को समर्पित कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित कर रही हैं, जिसमें कोई एक कहानीकार खुद ही अपनी कहानियों का पाठ करता है और उपस्थित श्रोता और विशेषज्ञ उसपर अपने विचार देते हैं।

इस कार्यक्रम की दूसरी कड़ी का संपूर्ण विवरण निम्नवत है-


पीपुल्स विजन, दिल्ली, हिन्द-युग्म, दिल्ली
और
गांधी शांति प्रतिष्ठान

द्वारा आयोजित

'एक शाम एक कथाकार' कार्यक्रम में

अब्दुल बिस्मिल्लाह के कहानी-पाठ

एवं परिचर्चा में आप सादर आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम विवरण

कहानी पाठ- अब्दुल बिस्मिल्लाह

परिचर्चा- जयप्रकाश कर्दम, नीलाभ


स्थान- गांधी शांति प्रतिष्ठान

दीनदयाल उपाध्याय मार्ग

नई दिल्ली- 110001

समय- शाम 5:30 बजे

दिनांक- बुधवार, 29 सितम्बर 2010

आपकी उपस्थिति हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

संयोजक-

सुरेन्द्र कुमार, 9312974018

रामजी यादव, 9015634902

शैलेश भारतवासी, 9873734046

निवेदक-

आनंद प्रकाश

अध्यक्ष, पीपुल्स विजन, दिल्ली

कार्यक्रम में ज़रूर पधारें। अगर आप फेसबुक पर हैं तो अपने आने की सूचना वहाँ भी दे सकते हैं।