Thursday, October 1, 2009

उल्लास के साथ मना के.हि.प्र.सं.के पखवाड़े का समापन समारोह



30 सितम्बर 2009 । नई दिल्ली

गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के अंतर्गत केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक-15-09-2009 से 30-09-2009 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों/अधिकारियों को हिंदी में कार्य करने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें कर्मचारियों/अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं—हिंदी टंकण—श्री निलॉय सरकार प्रथम, श्रीमती बिमला द्वितीय, श्री राकेश कुमार गांधी तृतीय, हिंदी आशुलिपि- श्री राजेश कुमार सैनी प्रथम, श्रीमती बिमला द्वितीय, श्री शिवकुमार केदरे तृतीय, श्रुत लेखन{ ग्रुप डी}- श्री मनोज कुमार प्रथम, श्री महेश चंद द्वितीय, श्री प्रहलाद सिंह तृतीय, श्री योगेन्द्र पाल सिंह प्रोत्साहन सामान्य ज्ञान- श्री मनोज कुमार प्रथम, श्री सुरेन्द्र कुमार द्वितीय, श्री कमल जीत सिंह तृतीय, श्री महेश चंद प्रोत्साहन, निबंध लेखन—श्री पवन कुमार मिश्र प्रथम, श्रीमती बिमला द्वितीय, श्री निलॉय सरकार तृतीय, श्री मदन लाल पोपली तृतीय, टिप्पण व मसौदा लेखन –श्री पवन कुमार मिश्र प्रथम, श्री मदन लाल पोपली द्वितीय, श्री दिनेश कुमार तृतीय, श्री श्यामसुंदर तृतीय, आशु भाषण—श्री शमशेर अहमद खान प्रथम, श्री श्याम सुंदर द्वितीय, श्री मुकेश कुमार तृतीय स्वरचित कविता पाठ- श्री पूरन चंद सिंह प्रथम, श्री राकेश कुमार द्वितीय, श्री श्याम सुंदर तृतीय।

इस कार्यक्रम का समापन केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के 2-ए,पृथ्वी राज रोड स्थिति कार्यशाला एकक के व्याख्यान कक्ष में आयोजित किया गया। विजयी प्रतिभागियों को राज भाषा विभाग के संयुक्त सचिव श्री डी.के.पांडेय ने पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इसी प्रकार भविष्य में भी लोग उत्साहपूर्वक काम करें और पुरस्कार से लाभांवित हों। इस संस्थान की निदेशक श्रीमती मोहिनी हिंगोरानी ने मुख्य अतिथि के सम्मान में दो शब्द कहे और पखवाड़े की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक (टंकण पत्राचार) श्री टीकाराम कश्यप ने किया तथा संचालन श्री एम.एल. शर्मा सहायक निदेशक ने सफलतापूर्वक किया।






रिपोर्ट- शमशेर अहमद खान,सहायक निदेशक, के.हि.प्र.सं.,2-ए, पृथ्वी राज रोड, नई दिल्ली-110011

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

3 पाठकों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई! खबर के लिए धन्यवाद।

Manju Gupta का कहना है कि -

नई खबर और स्पर्धियों के कामयाब होने के लिए बधाई

Shamikh Faraz का कहना है कि -

शमशेर जी की बह्दिया रिपोर्ट. हिन्दयुग्म द्वारा हम लोगों तक पहुंची. आभार. सभी लोगो को बधाई..

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)