1) आयोजन स्थल ‘अध्यात्म साधना केन्द्र’(छत्तरपुर मन्दिर के साथ) महरौली, दिल्ली है।
2) आवास व्यवस्था (केवल कवियों- कवयित्रियों की ही) 3 जनवरी रात्रि तक ही रहेगी। 1 जनवरी रात्रि में उनकी भी व्यवस्था रहेगी, जिनके आगमन की पूर्व सूचना होगी।
3) अपने आने-जाने की सूचना यातायात प्रमुख श्रीकांत श्री को ईमेल/पत्र/मोबाईल पर शीघ्र दें, जिससे आने पर आपको असुविधा न हो। ई-मेल – srikant.kavi@gmail.com, मो॰- 09711061019
4) नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर सम्पर्क केन्द्र रहेगा। वहां से कार्यक्रम स्थल पर जाने की व्यवस्था रहेगी।
5) आने-जाने का आरक्षण स्वयं करवा लें।
6) कार्यक्रम पर आने वाले कवियों-कवयित्रियों के लिए अपने स्थान से आने-जाने के मार्ग व्यय (Non A.C. Sleeper II रेल/बस), आवास एवं भोजन व्यवस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा रहेगी।
7) अपने पंजीकरण के समय अपना परिचय विवरण दो फोटो, अपनी दो कवितायें व अपने आने का टिकट दे दें। (पंजीकरण शुल्क -100/- रु॰)
8) यह दो दिवसीय कार्यक्रम एक कार्यशाला के रुप में होगा, जिसमें वरिष्ठ कवियों द्वारा विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
9) सभी प्रतिभागीयों को अपनी एक संक्षिप्त प्रस्तुति का अवसर भी मिलेगा।
10) इस आयोजन पर कवियों-कवयित्रियों की राष्ट्रीय निर्देशिका प्रकाशित की जा रही है। उसके लिए अपना परिचय एवं फोटो श्री चिराग जैन को ईमेल-advt@kavisangam.com पर अथवा उपरोक्त पते पर डाक द्वारा भेजें।
कार्यक्रम की सफलता हेतु आपके सहयोग का विश्वास मन में संजोए।
आपका अपना-
जगदीश मित्तल
(निमंत्रण-पत्र को बड़ा करके देखने और पूरा विवरण पढ़ने के लिए निम्नलिखित चित्रों पर क्लिक करें)
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
2 पाठकों का कहना है :
इस जानकारी के लिये धन्यवाद बहुत अच्छा प्रयास है नये साल की शुभकामनायें
क्या ही अच्छा होता यह खबर एक महीने पहले मिलती .क्यों की आरक्षण कराना पडता है .
कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभ कामनाएं .
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)