हिन्द-युग्म 30 जनवरी 2010 से 7 फरवरी 2010 के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 19वें विश्व पुस्तक मेला में अपना स्टॉल सजा रहा है। जहाँ हमारी कोशिश होगी कि हम इंटरनेट की दुनिया पर हिन्दी की सजीव उपस्थिति का प्रचार-प्रसार कर पायें। गौरतलब है कि हिन्द-युग्म 18वाँ विश्व पुस्तक मेला में भी इंटरनेट-जगत का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
सन् 2008 में इंटरनेट पर हिन्दी का जितना बड़ा संसार था, आज उससे कई गुना विस्तार उसे मिल चुका है। इसलिए हिन्द-युग्म ने भी अपनी सक्रियता, अपनी प्रचार रणनीति में विस्तार किये हैं। यह इंटरनेट जगत के लिए अपने आप में बड़ी बात है कि इंटरनेट पर काम करने वाला एक समूह विश्व पुस्तक मेला में 3X3 मीटर2 का क्षेत्रफल घेर रहा है, जहाँ की हर बात इंटरनेट से जुड़ी है।
हिन्द-युग्म प्रिंट की दुनिया से भी तालमेल करना चाहता है, इसलिए हिन्द-युग्म ने इस बार प्रकाशन भी प्रवेश किया है और पाँच पुस्तकों का प्रकाशन कर रहा है।
31 जनवरी 2010 को हिन्द-युग्म विश्व पुस्तक मेला के सभागार में तीन पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिनमें से एक पुस्तक का प्रकाशक खुद हिन्द-युग्म है।
कृपया इस कार्यक्रम में ज़रूर पधारें और हमारा मनोबल बढ़ाये। कार्यक्रम का पूरा विवरण निम्नवत् है-
1) सुमीता प्रवीण केशवा की नाट्य पुस्तक ‘सम-बंध’ का लोकार्पण (द्वारा- एच॰ एस॰ एस॰ शिवप्रकाश, कन्नड़ के प्रसिद्ध नाटककार और कवि)।
2) रश्मि प्रभा के कविता-संग्रह ‘शब्दों का रिश्ता’ का विमोचन (द्वारा- इमरोज़, प्रसिद्ध चित्रकार)।
3) रश्मि प्रभा द्वारा संपादित 31 नये कवियों की प्रतिनिधि कविताओं के संग्रह ‘अनमोल संचयन’ का विमोचन (द्वारा- पद्मश्री बालस्वरूप राही, प्रसिद्ध कवि)।
काव्यपाठ- शोभना चौरे, संगीता स्वरूप
संचालन- प्रमोद कुमार तिवारी
स्थान- कॉन्फ्रेंस रूम-2, हॉल नं॰ 7D के पास, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
दिन व समयः 31 जनवरी 2010, दोपहर 2-4
जलपान- दोपहर- 3:30-4 बजे तक
निवेदक-
हिन्द-युग्म टीम
संपर्क-
9873734046, 9968755908, 8010678194, 9871123997, 9868097199, 9015634902
(ऊपर्युक्त बैनर को बड़ा करके देखने के लिए बैनर पर क्लिक करें)
प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 30 जनवरी 2010 से 7 फरवरी 2010 तक, 19वाँ विश्व पुस्तक मेला के दौरान हिन्द-युग्म के स्टॉल (हॉल नं॰ 12A, स्टॉल नं॰- 285) पर जरूर पधारें।
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
शुभकामनाएं
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)