Thursday, March 4, 2010

भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शीर्षक पुस्तक की प्रति डॉ. कलाम को प्रस्तुत



उर्दू में लिखित भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शीर्षक पुस्तक की प्रति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनके निवास 10-राजा जी मार्ग पर लेखक शमशेर अहमद खान द्वारा भेंट की गई.इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पूर्व प्रैस सचिव तथा वर्तमान में फिल्म समारोह के अपर महानिदेशक श्री एस. एम. खान सहित डॉ. जयनारायण मिश्र, श्री महेंद्र नाथ,डॉ. अंगद सिंह, डॉ. अबरार अंसारी, मो. शरीफ अंसारी,पुस्तक के डिजाइनर श्री नरेंद्र त्यागी,पत्रकार एवं शिक्षाविद श्री मुनीश परवेज राणा,श्री अनिल कुमार शर्मा और आरिफ अहमद खान उपस्थित थे.

मूलतः उक्त पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हिंदी में वर्ष 2002 में प्रकाशित हुई थी जिसे दिनमान प्रकाशन ने प्रकाशित किया था किंतु उर्दू भाषियों को ध्यान में रखते हुए कौमी कौंसिल बराए फ़रोग़ उर्दू ज़बान के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित की गई है. इसे मिनहाज प्रकाशन, 2-सी,प्रैस ब्लाक,सिविल लाइंस, दिल्ली-54 ने छापा है।

प्रस्तुति-मुनीश परवेज राणा