Wednesday, March 17, 2010

माता सुंदरी कॉलेज में हुए अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम


गिद्धा डॉंस प्रस्तुत करती छात्राएं

नई दिल्ली। यहॉं नॉन कॉलिजिएट वूमन बोर्ड के माता सुंदरी कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर सुश्री कमलेश कौर (नान कॉलेज इंचार्ज) के संयोजन में अनेक साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर आयोजन किया गया। इन विभिन्न कार्यक्रमों का कॉलेज स्टॉफ व छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विनोद लयाल (निदेशक-नान वूमन कॉलिजिएट) ने गत वर्ष की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाली व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली छात्राओं की विशेष रूप से प्रशंसा की और उनके निरन्तर आगे बढ़ने की कामना की। समारोह के प्रारम्भ में परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली विभिन्न प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डा. रवीन्द्र कौर के निर्देशन में प्रस्तुत गिद्धा डॉंस व श्री गोविन्द के निर्देशन में प्रस्तुत पश्चिमी नृत्य में छात्राओं ने अपने मनोहारी प्रस्तुतकिरण से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा भ्रूण हत्या पर प्रस्तुत नाटक भी प्रभावशाली रहा। समारोह के दौरान दिल्ली के श्री किशोर श्रीवास्तव का लाफ्टर शो व 25वें वर्ष में चल रही उनकी जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ भी आकर्षण का केंद्र रही।
समस्त आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री डॉ. इंदु सिंह, डॉ. हरीश अरोड़ा एवं डॉ. लोकेश का विशेष सहयोग रहा।


किशोर श्रीवास्तव की जन चेतना कार्टून पोस्टर प्रदर्शनी ‘खरी-खरी’ का अवलोकन करते दर्शकगण

- प्रस्तुतिः लाल बिहारी लाल