नई दिल्ली । 8 मार्च 2010 अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर माननीय लोकसभा अध्यक्षा मीरा कुमार जी का निवास और सुर में पिरोई हुई देश की जानी मानी लोक गायिका सीमा तिवारी की आवाज से मधुमास के महीने की शाम मधुमई हो गई. इस कार्यक्रम की शुरूआत "दिल्ली के धरती ह लोग भोजपुरिया स्वागत में रउरा हमार झुकल बा मउरिया .............................. गीत के साथ हुई. चइती गीत "आधी आधी रतिया जगावे इ कान्हा तोरीरे बंसुरिया......... एवं "बनेबने फुलवा फुलइले हो रामा एही मधुमसवा................ पर लोग झूमने पर मजबूर हो गये। सीमा तिवारी ने इस मौके पर महिलाओं एवं भोजपुरी में आ रही अश्लीलता के लिए एक सन्देश गीत "हरियर टीकुलिया लहरेदार टिकुली गिरे न पावे..................... भी गाया।
इस समारोह का आयोजन पटना विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया था। इस समारोह में भूतपूर्व राज्यपाल डॉ भीस्म नारायण सिंह, आई.पी.एस आमोद कंठ, आई. ई. एस. श्री मंजूल जी, पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष श्री शिवजी सिंह, श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, सिम्पैथी के निदेशक डॉ आर. कान्त. एवं समाजसेवी लाल बिहारी लाल सहित कई गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। अंत में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुति: सीमा तिवारी
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
टिप्पणी देने वाले प्रथम पाठक बनें
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)