आजकल जबकि साहित्य टीवी चैनल्स से दूर होते जा रहे हैं, हमार टीवी द्वारा भोजपुरी-मैथिली कवि-सम्मेलन का साप्ताहिक कार्यक्रम वाह जी वाह का श्रीगणेश सचमुच ऐतिहासिक है।
वाह जी वाह की शुरूआत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भोजपुरी की देश-भक्ति कविताओं से हो रहा है। 15 अगस्त को 12 .00 Noon और 10.00 P.M पर प्रसारित होने वाले इस कवि-सम्मेलन का संचालन कर रहे हैं- भोजपुरी के जाने माने शायर मनोज भावुक और इस अनोखे एपिसोड के कवि हैं- डा. रमाशंकर श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रसाद सिंह, परिचय दास एवं अलका सिन्हा।
हमार के चैनल हैड उदय चन्द्र सिंह ने बताया कि इस वीकली शो के एंकर - प्रोड्यूसर मनोज भावुक हैं और पैनल प्रोड्यूसर हैं दिलीप सिंह। इस कार्यक्रम से देश-दुनिया का भोजपुरी -मैथिली साहित्य से साक्षात्कार तो होगा ही, साथ ही साहित्यिक अभिरूचि भी बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में स्थापित कवियों के साथ ही नवोदित कवियों को भी अवसर दिया जाएगा।
कवि सम्मेलन में भाग लेने हेतु सम्पर्क करें -- wahjiwah@hamartv.in , manojsinghbhawuk@yahoo.co.uk
कवि सम्मेलन www.netvindia.com पर जाकर हमार टी.वी के अन्तर्गत देखा जा सकता है।
झलकियाँ-
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)
पाठक का कहना है :
मै भी भाग लेने का प्रयास करता हूँ
आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)